ग्वालियरमध्य प्रदेश

तहसीलदार पलेरा ने पराली नहीं जलाने की समझााईश दी

पलेरा
 कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मल्लपुरा में पराली जलाने से फ़ैली आग को दमकल की सहायता से बुझाया गया। साथ ही जतारा से अग्नि शामक बुलाया गया। जिस खेत में आग लगी उसके साथ लगे गन्ने के खेत जिसकी माप लगभग 2 बीघा होगी, उसमें क्षति हुई। इस अवसर पर तहसीलदार पलेरा डॉ. अवंतिका तिवारी द्वारा वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से पराली (नरवई) नहीं जलाने की समझाइश दी गई आपको बता दें बीते दिन किसान के खेत में आग लग गई थी जिससे उसकी गन्ने की फसल जल गई थी जिसका निरीक्षण पलेरा तहसील दार डॉ अवंतिका तिवारी के द्वारा किया गया जिस पर उन्होंने किसानों से कहा कि कोई भी पराली ना जलाए आग लगने से किसान का तकरीबन एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है जिसमें गन्ने की फसल सहित कई पेड़ जलकर राख हो गए हैं पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button